NCR Live News

Latest News updates

सूरजपुर पुलिस ने 2 वाहन व मोबाईल फोन चोरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से 1 चोरी की मोटर साईकिल व चोरी के 3 मोबाईल फोन, 2 चाकू बरामद।

ग्रेटर नोएडा दिनांक 03.09.2023 को थाना सूरजपुर क्षेत्र से इंटिलीजेंस व सर्विलांस के माध्यम से मिली गोपनीय जानकारी पर साई मंदिर डेल्टा 3 से अभियुक्त 1. रिजवान पुत्र शमीम , 2. विवेक पुत्र सुनील को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण द्वारा थाना सूरजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 469/2023 धारा 457/427 भादवि से सम्बन्धित चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
घटना का विवरण-
अभियुक्तगण 1. रिजवान व विवेक उपरोक्त के द्वारा दिनांक 30.08.2023 को एम-121 डेल्टा 3 मे घर के किचन का शीशा तोड़कर घर में घुसने का प्रयास किया गया मकान मालिक के जग जाने पर वहाँ से भाग गये थे । जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 469/2023 धारा 457/427 भादवि थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्तगण का विवरण-
1.रिजवान पुत्र शमीम निवासी म0न0-23 आर3ए2 मोहन गार्डन उत्तमनगर थाना मोहन गार्डन नई दिल्ली उम्र करीब 19 वर्ष ।
2. विवेक पुत्र सुनील निवासी ग्राम मुंजीखेड़ा थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर हाल पता बाल्मिकी मोहल्ला एच्छर थाना बीटा-2 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष

*अभियुक्त रिजवान व विवेक का अपराधिक इतिहास -*
1.मु0अ0सं0 469/2023 धारा 457/427 भादवि थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 477/2023 धारा 414/411 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें