ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 03.10.2023 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुये अभियुक्तों 1. कर्म सिह उर्फ बबलू भाटी पुत्र महेश चन्द 2. राहुल पुत्र महेन्द्र 3. कुनाल पुत्र चमन को लेबर चौक अल्फा-2 थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से 12 मोटर साइकिल, 03 फर्जी नम्बर प्लेट व 02 मास्टर चाबी बरामद हुयी हैं।
घटना का विवरण
अभियुक्तगण का एक वाहन चोरी का गैंग है जिसका सरगना कर्म सिंह है एवं राहुल व कुनाल इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। अभियुक्तगण रेकी करके दो पहिया वाहनों को मास्टर चाबी से लॉक खोलकर चोरी करते हैं एवं चोरी किये गये वाहनों पर धोखा देने की नियत से फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते हैं। अभियुक्तगण द्वारा दौराने पूछताछ लगभग एक दर्जन दो पहिया वाहन नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चोरी की घटनाओं को कारित करने का इकबाल किया है।
अभियुक्तगण द्वारा दिनाँक 25/09/23 को ट्रेडेक्स टावर 2 अल्फा 1 कार्मिशल बेल्ट से एक मोटर साइकिल स्पलेन्डर प्लस चोरी की थी, जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मु0अ0स0 504/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है एवं दिनाँक 11/09/2023 को एक मोटर साइकिल स्पलेडंर प्लस को होटल 24’7 के सामने कमशियल बैल्ट से चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मु0अ0स0 476/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। वर्ष 2021 में अभियुक्तों द्वारा कनाट पैलेस दिल्ली से एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर को चोरी किया था जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0-034409/21 धारा 379 भादवि थाना एमबी थेप्ट दिल्ली पर पंजीकृत है।
बरामदगी का विवरण
1 मोटरसाइकिल स्पलैन्डर रजि0न0 UP16CF6636 सम्बन्धित मु0अ0स0 504/23 धारा 379 भादवि थाना बीटा-2
2 मोटर साइकिल स्पलैण्डर रजि0न0 UP75AL0208
3 मोटर साइकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लेट चैचिस नम्बर MBLHA10AAB9G00588 इंजन नम्बर HA10EGB9G02518
4 मोटर साइकिल स्पलैण्डर रजि0न0 HR29AC6217
5 मोटर साइकिल स्पलैण्डर रजि0न0 UP16CE9586
6 मोटर साइकिल स्पलैण्डर रजि0न0 HR52F0603
7 मोटर साइकिल TVS SPORT बिना नम्बर प्लेट चैचिस नम्बर MD62 आगे के नम्बर मिटे हुए है इंजन नम्बर PF5GH1634207
8 मोटर साइकिल स्पलैण्डर रजि0न0 DL5SBT9333 सम्बन्धित मु.अ.स.034409/21 धारा 379 भादवि एमबी थेप्ट दिल्ली
9 मोटर साइकिल स्पलैण्डर रजि0न0 UP37L2191
10 मोटर साइकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लेट चैचिस नम्बर 00H20C23333 इंजन नम्बर HA10ELEHD62471
11 मोटर साइकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर प्लेट चैचिस नम्बर MBLHA आगे के नम्बर कटे है इंजन नम्बर HA10EWFHD38497
12. मोटरसाइकिल स्पलैण्डर रजि0 नम्बर UP82AK8618 सम्बन्धित मु0अ0स0 476/23 धारा 379 भादवि थाना बीटा 2
13. 03 फर्जी नम्बर प्लेट
14. 02 अदद मास्टर चाबी
अभियुक्तों का विवरणः
1. कर्म सिंह उर्फ बबलू भाटी पुत्र महेश चन्द निवासी गांव कठेहरा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर
2. राहुल पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम साकीपुर थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर
3. कुनाल पुत्र चमन निवासी गांव नगरिया थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर हाल पता एल 278 डेल्टा 2 ग्रेटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।