February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने 2 शातिर मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट/चोरी के 7 मोबाइल फोन व 2 मोटरसाइकिल बरामद।

गौतमबुद्धनगर दिनांक 03.10.2023 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से डी पार्क से आगे वालो चौराहा सेक्टर-62 नोएडा से 02 शातिर मोबाइल लुटेरों 1.नीलेश ठाकुर पुत्र गुड्डू उर्फ सुरेन्द्र ठाकुर 2.बिट्टू पुत्र सुरेश राय को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी/लूट के 07 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के व घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल अपाचे रजि0 नं0 यूपी14एफएल-4520 व स्पलेण्डर रजि नं0 यूपी14एफए-8162 बरामद हुई है।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्त नीलेश ठाकुर व बिटटू शातिर किस्म के अपराधी है, जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में मौका पाकर सुनसान स्थानों पर राह चलते लोगों से उनका मोबाइल फोन छीन लेते है। पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि इनसे बरामद मोबाइल फोन के बारे में इनके द्वारा बताया कि हम दोनों ने दिनांक को 08.09.2023 दिन में 03 बजे के आस-पास ई-रिक्शे में बैठे एक व्यक्ति के हाथ से सैमसंग का मोबाइल छिन लिया था इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58 पर मु0अ0सं0 309/23 धारा 392 भादवि पंजीकृत है, तथा बरामद मोबाइल फोन वीवो वाई-31 के सम्बन्ध मे बताया कि लगभग 15-16 दिन पहले रात के 10 बजे के करीब सेक्टर-57 चौकी के पीछे एक व्यक्ति से छीना था, इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58 पर मु0अ0सं0-325/2023 धारा 392 भादवि पंजीकृत है। हम दोनों व्यक्ति काफी समय से अलग अलग मोटरसाइकिल से नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली आदि स्थानो पर राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल फोन छीनने/चोरी की घटनायें करते है। घटना करने के बाद हम दोनो व्यक्ति इन मोबाइलो को बेचकर जो पैसा प्राप्त होता है उसे हम अपनी मौज मस्ती व अपना जीवन यापन करते है। इनसे बरामद अन्य मोबाइल के बारे में जानकारी की जा रही है।
बरामदगी का विवरणः

1. लूट/चोरी के 07 मोबाइल फोन
2. घटना में प्रयुक्त मो0सा0 अपाचे रजि0 नं0 यूपी14एफएल-4520 व स्पलेण्डर यूपी14एफए-8162

अभियुक्तों का विवरणः

1.नीलेश ठाकुर पुत्र गुड्डू उर्फ सुरेन्द्र ठाकुर निवासी ग्राम कुवेरपुर घाट, थाना मऊ दरवाजा, जिला फर्रुखाबाद वर्तमान पता गली नं0-7, ग्राम मामूरा, सेक्टर-66, नोएडा उम्र करीब 24 वर्ष।
2.बिट्टू पुत्र सुरेश राय निवासी ग्राम रीगा, थाना मेजरगंज, जिला सीतामणी, बिहार वर्तमान पता डी-33, ऐस पेन्टरु इन्टसट्रीपल एरिया, लाल कुंआ, जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 22 वर्ष।

 

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें