February 7, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेनो प्राधिकरण ने सुनपुरा में एक दर्जन अवैध विला ढहाया, कालोनाइजर अधिसूचित एरिया में अवैध रूप से बन रहे थे विला -8200 वर्ग मीटर जमीन कराया मुक्त।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को सुनपुरा में अवैध रूप से बन रहे विला को ढहा दिया। करीब 8200 वर्ग मीटर जमीन मुक्त करा लिया। जमीन की कीमत करीब 16.40 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव सुनपुरा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है। कुछ कालोनाइजर गांव के खसरा नंबर 398, 399 व 444 की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे। यहां पर एक दर्जन विला का निर्माण चल रहा था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम के नेतृत्व में प्रबंधक एसपी सिंह और रामकुमार और सहायक प्रबंधक राजेश कुमार निम की टीम थाना इकोटेक-3 की पुलिस के साथ बृहस्पतिवार सुबह मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ढहा दिया। टीम ने करीब 8200 वर्ग मीटर जमीन मुक्त करा लिया है। 6 जेसीबी और 3 डंफर का इस्तेमाल कर यह कार्रवाई की गई। ओएसडी ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होेंने हर वर्क सर्किल को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

About Author