एनसीआर लाइव :नॉलिज पार्क-२ स्थित जीएनआईओटी एमबीए संस्थान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह (12 से 19 जनवरी 2026) के अंतर्गत आईक्यूएसी के तत्वाधान में लेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विषय भारतीय मूल्यों, स्वदेशी की भावना तथा आत्मनिर्भर भारत थे। जिसमे संस्थान के बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपने विचार रखें। प्रतियोगिता के अंतर्गत उत्कृष्ट लेखों में से प्रथम स्थान पर दीक्षा यादव तथा द्वितीय स्थान पर सार्थक के लेखों को चुना गया। संस्थान के शिक्षकों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

संस्थान के निदेशक डा. अंशुल शर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि, उनके संदेश आज भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है तथा उनमे नेतृत्व क्षमता, नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक दायित्व की भावना का विकास करते है।

इस अवसर पर संस्थान के डीन डा. पंकज सिन्हा, विभागाध्यक्ष डा. सुशील मौर्य, कार्यक्रम कार्डिनेटर डा. राशि,मिस श्रीतमा तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।



More Stories
शारदा विश्वविद्यालय एवं जैन डेंटल एंड सर्जिकल ने फॉरेंसिक ओडॉन्टोलॉजी में स्नातक अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट) को एनबीए मान्यता।
जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर खुशियों की धूम,छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर मनाया उत्सव।