ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर आज पुलिस चौकी जगत फॉर्म का पुननिर्माण, व्यापार मण्डल, जगत फॉर्म के सौजन्य से कराया गया जिसका उद्घाटन साद मियां खान, डी सी पी, ग्रेटर नोएडा द्धारा किया गया। हवन के उपरान्त भंडारे का अयोजन किया गया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह, रामकृष्ण, ए सी पी, विनोद सिंह, प्रभारी निरीक्षक, सन्नी कुमार, चौकी प्रभारी, मनोज गर्ग, हरेन्द्र भाटी, डा० सुरेन्द्र यादव, मुकुल गोयल, बंटी गर्ग, उमेश उपाध्याय, संजय अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।



More Stories
नोएडा-ग्रेनो के बीच वैकल्पिक मार्ग शीघ्र शुरू करने की कवायद,नॉलेज पार्क थ्री से नोएडा के सेक्टर 146-147 के बीच हिंडन नदी पर बन रहा पुल।
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।