August 30, 2025

NCR Live News

Latest News updates

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों व कर्मचारयों को दिलाया राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का संकल्प।

गौतमबुद्धनगर 31 अक्टूबर 2023 लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्टीय एकता दिवस के रूप में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों/कर्मचारयों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी। उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सब देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करें तथा देशवासियों में भी यही संदेश पहुचाने का कार्य करें। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की दूरदर्शिता एवं देश के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों व सहयोग को याद दिलाते हुए कहा कि पटेल जी का पूरा जीवन दर्शन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत के रूप है, जो सदैव अनुकरणीय है। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों/कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सब राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की मजबूती के लिए अपना योगदान दें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ , जिसे सरदार बल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका । मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इसी प्रकार डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में सभी सरकारी कार्यालयों व स्कूलों में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 नितिन मदान, डिप्टी कलेक्टर/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भैरपाल सिंह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, कलेक्ट्रेट के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About Author