दनकौर ÷मंगलवार दिनांक 5 दिसम्बर को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के सानिध्य में दनकौर कैम्प कार्यालय पर सम्मपन हुई बैठक की अध्यक्षता चौधरी बाली सिंह व संचालन जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने बताया कि बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई जिसमें में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 1976 के पीड़ित नौएडा के किसानों की समस्याओं को लेकर कल दिनांक 6 दिसम्बर को नौएडा सैक्टर 19 मे स्थित सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा व 8 जनवरी को एनपीसीएल से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर केपी फोर स्थित एनपीसीएल कार्यालय पर घेराव करने की रणनीति बनाई गई इस मौके पर पर आज की बैठक में मुख्य रूप से देशराज नागर,रमेश कसाना,श्रीकृष्ण बैसला,गीता भाटी,अखिलेश प्रधान,वनीश प्रधान,जगदीश शर्मा,अमित अवाना,पप्पू प्रधान,सतीश कनारसी,परीक्षित नागर,उमेद एडवोकेट,जितन नागर,जयप्रकाश नागर,देवेन्द्र नागर,मेहरबान अली,छोटे खान,सोनू योगी,राजेन्द्र चौहान,धर्मपाल यादव,हरेन्द्र कसाना,मोहनपाल, अजीत नागर,ओमबीर समसपुर,कमल यादव,सतवीर भाटी,सतवीर भाटी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।