नोएडा दिंनाक गौतमबुद्धनगर 12.12.2023 को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस पर वादी मुकदमा द्वारा अपनी मोटरसाइकिल यूपी 16 बीक्यू 8966 तथा अपने दोस्त की मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस वाहन नं0-यूपी 87 एन 8489 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध में मु0अ0सं0 202/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।
कार्यवाही का विवरणः
दिनांक 13.12.23 को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से मु0अ0सं0 202/23 धारा 379 भादवि में प्रकाश मे आये अभियुक्त महेन्द्र सिंह पुत्र वेदप्रकाश व अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र गंगा राम को वाजिदपुर पुस्ता कट से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 87 एन 8489 व दूसरी मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 16 बीक्यू 8966 प्रमोद का मकान] ग्राम वाजिदपुर से बरामद की गयी है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.महेन्द्र सिंह पुत्र वेदप्रकाश निवासी निवासी ग्राम नंगली वाजिदपुर, सै0-135, नोएडा उम्र-29 वर्ष।
2.प्रमोद कुमार पुत्र गंगा राम निवासी ग्राम नंगली वाजिदपुर, सै0-135, नोएडा उम्र-31 वर्ष।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।