February 6, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज बनने से गौतमबुद्धनगर के सभी लोगों को होगा फायदा,उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव और ज़ेवर विधायक ने संयुक्त रूप से किया शुभारंभ।

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम जगनपुर अफजलपुर के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर उतार-चढ़ाव के लिए इंटरचेंज के कार्य का शुभारंभ किया। यह इंटरचेंज 123 करोड रुपए की धनराशि से बनकर तैयार होगा, जो लगभग 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”यह इंटरचेंज ज़ेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा नोएडा हवाई अड्डे से गाज़ियाबाद, मेरठ, सहारनपुर के लोगों को भी सहूलियत होगी। साथ ही आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, हाथरस के लोग भी इंटरचेंज बनने पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा बिना जाए सीधे मेरठ और गाज़ियाबाद जा सकेंगे।”*


इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि *”इस इंटरचेंज के बनने से नोएडा हवाई अड्डे की कनेक्टिविटी और सुगम होगी। ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी और धन और समय की भी बचत होगी।”
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा रबूपुरा स्थित जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के आवास पर पहुंचे, जहां ज़ेवर क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों और जनपद के विभिन्न मुद्दों पर दोनों की सकारात्मक वार्ता हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, एसीईओ कपिल सिंह, विपिन जैन, आईएसडी शैलेन्द्र भाटिया, शैलेन्द्र सिंह, जीएम प्रोजेक्ट एके सिंह आदि भी मौजूद रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें