ग्रेटर नोएडा। 2016 बैच के आईएएस ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बतौर एसीईओ पदभार संभाल लिया है। सुनील कुमार सिंह इससे पहले विशेष सचिव आवास के पद पर तैनात थे। इसके अलावा सुनील कुमार सिंह सीडीओ कानपुर नगर, एडीएम मुजफ्फर नगर, गाजियाबाद समेत कई अहम पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
More Stories
जेवर विधानसभा में बनेगी एक और गौशाला,धनौरी में लगभग 5 करोड़ की लागत से होगा गौशाला का निर्माण।
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।