क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व भारतीय आँख संस्थान के सहयोग से एक निःशुल्क नेत्रजाँच शिविर आज दिनाक 21 दिसंबर 2023 दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे से सामुदायिक केंद्र रबूपुरा गौतमबुद्धनगर में लगाया गया ।शिविर में 117 लोगो ने आँखों की जाँच करायी। जिसमे 20 लोगो की आँखों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गयी। उन सभी लोगो का निःशुल्क ऑपरेशन भी कराया जायेगा।
शिविर में क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा , कपिल गुप्ता , शुभम् सिंघल , रोहित सिंघल (उपचेयरमैन नगर पंचायत रबूपुरा ) , सुनील कुमार व डॉक्टर टीम व् आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी शिव मंदिर में गणपति बप्पा विराजमान,पंचदिवसीय महोत्सव का आगाज़।
शपथ ग्रहण समारोह,शुभम सिंघल बने रोटरी क्लब के अध्यक्ष।
बिसरख डूब एरिया में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,डूब क्षेत्र में अवैध कालोनी बनाने की फिराक में थे कालोनाइजर।