गौतमबुद्धनगर ग्रेटर नोएडा थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा दिनांक 09.01.2024 को क्यूब होटल के पीछे जंगल की तरफ थाना नॉलेजपार्क से अभियुक्त कपिल सोलंकी पुत्र श्री बीरपाल निवासी ग्राम जिवाना गुलियान थाना बिनौली जिला बागपत, हाल पता डा0 हबीब का मकान ग्राम नट मढैया थाना बीटा 2 जिला गौतमबुद्धनगर को मय एक चोरी की बुलट मोटर साईकिल मय फर्जी नंबर प्लेट मय 02 चोरी के मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 – 10/2024 धारा 411/482 भादवि पंजीकृत किया गया किया गया । जिपनेट पर मोटर साईकिल के इंजन व चैचिस नंबर से ज्ञात हुआ कि थाना कासना पर मु0अ0सं0 330/2019 धारा 379 भादवि थाना कासना जिला – गौतमबुद्धनगर पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. कपिल सोलंकी पुत्र श्री बीरपाल निवासी ग्राम जिवाना गुलियान थाना बिनौली जिला बागपत, हाल पता डा0 हबीब का मकान ग्राम नट मढैया थाना बीटा 2 जिला गौतमबुद्धनगर
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।