आज दिनांक 9 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार के डिजी शक्ति अभियान के तहत जी एन आई ओ टी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में मोबाइल फ़ोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ सहारनपुर मंडल से *विधान परिषद सदस्य श्री चंद शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विधायक ने कॉलेज के २०२०- २३ बैच के बी बी ए, बी सी ए, बी कॉम और बी एस सी कंप्यूटर साइंस के ८६ छात्र-छात्राओं को मोबाइल फोन का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हर विद्यार्थी को अपनी तैयारी के लिए इंटरनेट और उसके उपकरण की आवश्यकता है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने हर मेधावी को मोबाइल फोन देने का निर्णय लिया और
धरातल पर पारदर्शिता के साथ उसका वितरण किया जा रहा है। सरकार की इस योजना से विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से बढ़ावा मिलेगा और तकनीकी रूप से छात्र मजबूत होंगे। जी एन आई ओ टी ग्रुप के चेयरमैन डा. राजेश कुमार गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि श्री चंद शर्मा जी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी विचारों के कारण देश और प्रदेश दिनों दिन उन्नति के पथ पर अग्रसर है। सरकार के डिजिटल शक्ति कार्यक्रम से विद्यार्थी वर्ग खासा लाभान्वित हो रहा है।
इस अवसर पर संस्थान की प्रिंसिपल प्रो डा सविता मोहन ने आए हुए सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की सरकार की यह योजना छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही लाभकारी है। उन्होंने छात्रों से इस डिजिटल टेक्नोलॉजी का सदुपयोग करने पर बल दिया और दिए जा रहे मोबाइल का उपयोग ज्ञानार्जन के लिए करने पर बल दिया। इस अवसर पर संस्थान के हेड्स, डिप्टी हेड्स और अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।