
नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 10/11.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर आम्रपाली जोडियक सोसाइटी के पास कारो का शीशा तोडकर लैपटाप आदि चोरी करने वाले अंतरराज्यीय ठक ठक गैंग के दो बदमाशो की पुनः घटना कारित करने की सूचना पर चैकिंग की जा रही थी। तभी मो.सा. सवार दो बदमाश आते हुये दिखाई दिये, उनकी घेरा बन्दी कर पकडने का प्रयास किया, तो बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायर किया। जवाबी कार्यवाही मे पुलिस मुठभेड के बाद मोटर साइकिल सवार दो बदमाश क्रमशः अमन पुत्र आर मुग्गन निवासी एच-1, 256 मदनगिरी थाना अम्बेकर नगर दिल्ली उम्र 28 वर्ष पैर मे गोली लगने से घायल अवस्था में व अभिषेक कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी एच-1, 233 मदनगिरी थाना अम्बेकर नगर दिल्ली उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। दोनो के कब्जे से चोरी की घटना के 02 अदद लैपटॉप, अभियुक्त अमन के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस बरामद हुआ, जबकि अभियुक्त अभिषेक कुमार उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध चाकू बरामद हुआ। घटना मे प्रयुक्त दिल्ली से चोरी की गयी मो0सा0 टीवीएस डीएल 5 एससीएस 3588 बरामद। घायल अभियुक्त अमन को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। अभियुक्त अमन के विरुद्ध दिल्ली के पंजाबी बाग थाने पर कई लूट व कारो से शीशा तोडकर लैपटॉप चोरी के मुकदमे दर्ज होने की जानकारी हुई है। मौके की पूछताछ से थाना स्थानीय की तीन घटनाओ का अनावरण हुआ है, जिसमे दिनांक 09.03.2024 को क्रिकेट मैदान जोडियक सोसाइटी के पास से 05 कारो के शीशे तोडने की घटना को स्वीकार किया है । इन्दिरापुरम गाजियाबाद से कारो के शीशे तोडकर चोरी किये गये 02 लैपटाप बरामद हुए। अन्य जानकारी करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. अमन पुत्र आर मुग्गन निवासी एच-1, 256 मदनगिरी थाना अम्बेकर नगर दिल्ली
2. अभिषेक कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी एच-1, 233 मदनगिरी थाना अम्बेकर नगर दिल्ली
बरामदगी का विवरणः
1. 02 लैपटॉप,
2.अभियुक्त अमन के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस, 01 अवैध चाकू घटना मे प्रयुक्त दिल्ली से चोरी की गयी मो0सा0 टीवीएस डीएल 5 एससीएस 3588
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।