February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

बिसरख पुलिस ने महिला मित्र के फ्लैट से चोरी करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी के 9 लाख रूपये नकद, सोने चाँदी के आभूषण व फ्लैट की चाबी बरामद।

ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर आज दिनांक 16.03.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये महिला मित्र के फ्लैट पर जाकर फ्लैट का ताला खोलकर रूपये व ज्वैलरी चोरी करने वाले अभियुक्त योगेश पुत्र चंद्रहास को इटेहरा गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर फ्लैट से चोरी किये गये 09 लाख रूपये नकद, चार सोने के कंगन, एक सोने की लैडीज अंगूठी, एक सोने की मर्दाना अंगूठी, एक सोने की कंठी, दो जोडी चाँदी की पाजेब, एक चाँदी का कमरबंध, दो चाँदी के हथफूल, एक चाबी (घटना में प्रयुक्त), एक पिट्ठू बैग (अमेरिकन टूरिस्टर कम्पनी का) बरामद किया गया है।

अपराध का तरीका- अभियुक्त की महिला मित्र थाना बिसरख क्षेत्र स्थित एस0 के0 ए0 ग्रीन आर्च सोसाइटी के जिनिया टावर में रहती है अभियुक्त अपनी महिला मित्र के यहाँ आता जाता रहता था। अभियुक्त को फ्लैट के अंदर की समस्त जानकारी थी कि फ्लैट के अंदर कीमती सामान व नकदी कहाँ रखी है। अभियुक्त के द्वारा पूर्व में मौका पाकर अपनी महिला मित्र के फ्लैट की दूसरी चाबी चुरा ली। जब महिला मित्र के समस्त परिवारीजन बाहर गये हुए थे, इस बात की जानकारी अभियुक्त को लगी और दिनांक 02.03.2024 को अभियुक्त के द्वारा फ्लैट का ताला दूसरी चाबी से खोलकर फ्लैट के अंदर प्रवेश कर लॉकर तथा सैफ में रखे 09 लाख रूपये तथा सोने चाँदी के आभूषण चोरी कर लिये जिन्हे अभियुक्त अपने बैग में रखकर अपने मुँह पर मास्क लगाकर छिपते छिपाते हुए फ्लैट से निकलकर अपने गाँव में ट्यूबल की दीवार के पीछे गड्डा खोदकर छिपाकर ऱख दिये। चोरी किये गयी नकदी व सोने चाँदी के आभूषणो को अभियुक्त की निशादेही पर बरामद किया गया ।

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*
मु0अ0सं0-185/2024 धारा-380/457 भादवि थाना बिसरख

अभियुक्त का विवरण-
योगेश पुत्र चन्द्रहास निवासी ग्राम सियाली गौसाई थाना गजरौला जिला अमरोहा उम्र 31 वर्ष
बरामदगी का विवरण*
1. 09 लाख रूपये नकद
2. 04 सोने के कंगन
3. 01 सोने की लैडीज अंगूठी
4. 01 सोने की मर्दाना अंगूठी
5. 01 सोने की कंठी
6. 02 जोडी चाँदी की पाजेब
7. 01 चाँदी का कमरबंध
8. 02 चाँदी के हथफूल
9. 01 फ्लैट की दूसरी चाबी (घटना में प्रयुक्त),
10. 01 पिट्ठू बैग (अमेरिकन टूरिस्टर कम्पनी का)

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें