
नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 18.03.2024 को थाना फेस-1 नोएडा में कम्पनी एनपी इंजीनीयरिंग सेक्टर-10 नोएडा से इलेक्ट्रोनिक सामान चोरी होने की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 126/2024 धारा 381 भादवि पंजीकृत हुआ था। उपरोक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था।दिनांक 19.03.2024 को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के होण्डा शोरूम सेक्टर-11 के सामने एक संदिग्ध कार का पीछा करते हुए वीडियोकॉन तिराहा के पास से कार सवार अभियुक्त 1.विजय पुत्र डालचन्द 2.गौरव कुमार पुत्र पप्पू को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 15 इलेक्ट्रॉनिक कन्वर्टर(कीमत करीब 15 लाख रूपये), कम्पनी से ही चोरी की गयी कार एस्प्रेसो नं0 रजि नं0 यूपी 16 डीए 1251 व एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है। अभियुक्तों का एक साथी कार से उतरकर भाग गया। अभियुक्त 1.विजय पुत्र डालचन्द 2.गौरव कुमार पुत्र पप्पू ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम अवैध असलाह से लैस होकर नोएडा में अपने साथी के साथ नोएडा में कम्पनी से इलेक्ट्रॉनिक का सामान चोरी व सामान रखने के लिए चोरी की कार का प्रयोग करते है व चोरी का माल बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते है।अभियुक्तों का विवरणः
1.विजय पुत्र डालचन्द निवासी बाँस बल्ली मार्किट, सेक्टर-8, थाना फेस-वन नोएडा मूल पता ग्राम मलिकपुर, थाना अनूपशहर, जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 18 वर्ष।
2.गौरव कुमार पुत्र पप्पू निवासी बाँस बल्ली मार्किट, सेक्टर-8, थाना फेस-वन नोएडा मूल पता ग्राम मलिकपुर, थाना अनूपशहर, जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 19 वर्ष।
वॉछित/फरार अभियुक्त
3.अभियुक्तों का एक अन्य साथी
4.कम्पनी का मैनेजर
(फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।)
बरामदगी का विवरणः
1.15 इलेक्ट्रॉनिक कन्वर्टर कीमत करीब 15 लाख रूपये।
2.चोरी की कार एस्प्रेसो नं0 रजि नं0 यूपी 16 डीए 1251
3.एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।