दिल्ली-PWD मिनिस्टर जितिन प्रसाद पीलीभीत से बीजेपी के कैंडिडेट बनाए गए हैं।
उन्हे वरुण गांधी का टिकट काट कर बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है।
एक जमाने में राहुल गांधी के खास रहे जितिन प्रसाद को बीजेपी ने ज्वाइनिंग के बाद से ही खासा महत्व दिया है।
उन्हे एमएलसी बनाया गया और उसके बाद योगी सरकार में सबसे पावरफुल विभाग पीडब्ल्यूडी यानी लोक निर्माण विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया गया
और अब वो वरुण की जगह लेंगे बीजेपी में पीलीभीत से।
दिल्ली में बीजेपी आलाकमान, जितिन प्रसाद में काफी संभावना देखता है।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।