
गौतमबुद्धनगर दादरी दिनांक 07.04.2024 को मै0 एन.सी.आर. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड भा.रा.रा.प्रा., टी.एम.बिल्डिंग, डासना गाजियाबाद द्वारा थाना दादरी पर लिखित तहरीर देकर बाबत मोहम्मद सदरे अंसारी पुत्र मो0 एजाजुल अंसारी निवासी वार्ड 15 बराही सीतामढ़ी बिहार उम्र 29 वर्ष द्वारा एनएच 02 पर लगी चेन-लिंक-फेंसिंग को चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 0171/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत कराया था ।
कार्यवाही का विवरण
थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.04.2024 को चोरी की घटना मे शामिल चोर मोहम्मद सदरे अंसारी पुत्र मोहम्मद एजाजुल अंसारी मय चोरी किये हुए माल के साथ दादरी बाईपास के किनारे बने सीएनजी पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है। माल बरामदगी के आधार मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
मोहम्मद सदरे अंसारी पुत्र मोहम्मद एजाजुल अंसारी निवासी वार्ड 15 बराही जिला सीतामढी (बिहार) हाल पता शुभ एचपी पैट्रोल पम्प आर पी फोम कम्पनी के पास नेशनल हाईवे 91 उम्र करीब 29 बर्ष ।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।