गौतमबुद्धनगर थाना बादलपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.05.2024 को कुडीखेडा पुलिया से एक अभियुक्त भरत पुत्र तेजपाल सैनी को एक नाजायज छुरा व एक चोरी की मो0 सा0 पैशन प्रो नं0 यूपी 16 एबी 4764 के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 132/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट धारा 411 भादवि पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणःभरत पुत्र तेजपाल सैनी निवासी ग्राम धूमखेडा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष



More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 63, पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार, शकब्जे से चोरी किये गये आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद।
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।