उत्तर प्रदेश आगरा विजिलेंस टीम ने पशुपालन विभाग के अपर निदेशक को विभाग के ही एक अधीनस्थ से तबादले के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उनके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। अपर निदेशक के पकड़े जाने के बाद विभाग में खलबली मच गई है
।जानकारी के अनुसार आगरा में पशुपालन विभाग में विवेक कुमार भारद्वाज अपर निदेशक ग्रेड-2 के पद पर तैनात हैं। उनके ही विभाग में पशु सेवा केंद्र सिकंदरा में कोमलराम पशुधन प्रसार अधिकारी हैं। वो अपना अन्य ब्लॉक में तबादला चाहते थे। जब वह अपर निदेशक ग्रेड 2 विवेक कुमार भारद्वाज से मिले तो उन्होंने कहा तबादला फ्री में नहीं हो जाता है। एक लाख रुपये रिश्वत देनी पड़ेगी। उन्होंने काफी मिन्नतें की लेकिन उनका तबादला नहीं किया गया। कोमल राम ने विजिलेंस में इस बात की शिकायत कर दी। गुरुवार को कोमलराम जब अपर निदेशक को उनके कार्यालय में रिश्वत देने के लिए गए तो उन्हें रंगे हाथ पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। अपर निदेशक के ड्राइवर संतोष शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
More Stories
आस्था की डुबकी लगाकर पीएम मोदी ने दिया एकता का संदेश,महाकुम्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी श्रद्धा के साथ किया त्रिवेणी संगम में स्नान।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बौद्ध महाकुम्भ यात्रा का किया शुभारंभ,हिंदू और बौद्ध एक ही वटवृक्ष की शाखाएं: सीएम योगी।
महाकुम्भ सीसीटीवी फुटेज और फोटोग्राफी के आधार पर होगी मौनी अमावस्या हादसे की सघन जांच,तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची,जांच ने पकड़ी रफ्तार।