उत्तर प्रदेश आगरा विजिलेंस टीम ने पशुपालन विभाग के अपर निदेशक को विभाग के ही एक अधीनस्थ से तबादले के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उनके ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। अपर निदेशक के पकड़े जाने के बाद विभाग में खलबली मच गई है
।जानकारी के अनुसार आगरा में पशुपालन विभाग में विवेक कुमार भारद्वाज अपर निदेशक ग्रेड-2 के पद पर तैनात हैं। उनके ही विभाग में पशु सेवा केंद्र सिकंदरा में कोमलराम पशुधन प्रसार अधिकारी हैं। वो अपना अन्य ब्लॉक में तबादला चाहते थे। जब वह अपर निदेशक ग्रेड 2 विवेक कुमार भारद्वाज से मिले तो उन्होंने कहा तबादला फ्री में नहीं हो जाता है। एक लाख रुपये रिश्वत देनी पड़ेगी। उन्होंने काफी मिन्नतें की लेकिन उनका तबादला नहीं किया गया। कोमल राम ने विजिलेंस में इस बात की शिकायत कर दी। गुरुवार को कोमलराम जब अपर निदेशक को उनके कार्यालय में रिश्वत देने के लिए गए तो उन्हें रंगे हाथ पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। अपर निदेशक के ड्राइवर संतोष शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।