
नोएडा गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 06.07.2024 को थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 02 (वाहन/फोन) चोर/अभियुक्त 1-अरबाज खान पुत्र अनवर अली 2-विवेक पाल पुत्र शेर सिहं को एफएनजी सर्विस रोड चौकी क्षेत्र सी-ब्लॉक से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 मो0सा0 टीवीएस अपाचे एवं चोरी के 03 मोबाइल फोन बरामद।
अभियुक्तों का विवरणः
1-अरबाज खान पुत्र अनवर अली मूल पता ग्राम मियागंज थाना मानी मऊ जिला कन्नौज हाल पता शिवराम स्कूल के पास फिरोज के मकान में किराये दार छिजारसी थाना सैक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर उम्र 20 वर्ष
2-विवेक पाल पुत्र शेर सिहं मूल पता ग्राम अरेली थाना निगोई जिला शाहजहाँपुर हाल पता विकास शर्मा का मकान गली नं0 4 छिजारसी उम्र 19 वर्ष ।
More Stories
बुलन्दशहर 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 2 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी व अवैध छुरी बरामद।
नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुये 4 मोबाईल स्नैचर गिरफ्तार,कब्जे से लूट का 1 मोबाईल फोन व अवैध शस्त्र बरामद।
बुलन्दशहर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 2 लैपटॉप,एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।