August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

वीवो कंपनी पर किसान एकता संघ की 12 अगस्त को होने वाली महापंचायत स्थगित।

ग्रेटर नोएडा-बुधवार दिनांक 7 अगस्त को किसान एकता संघ की वार्ता यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह जी व ओएसडी शैलेंद्र सिंह की मध्यस्थता में यमुना प्राधिकरण के सभागार में वीवो कंपनी के अधिकारियों के साथ संपन्न हुई संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया यमुना प्राधिकरण के सभागार में वीवो कंपनी के अधिकारियों से युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर वार्ता हुई वार्ता सकारात्मक रही कंपनी द्वारा क्षेत्रीय युवाओं योग्यता के आधार पर रोजगार देने की बात स्वीकार की संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने जनपद के बेरोजगार युवाओं की आवाज को मजबूती से उठाया कंपनी के अधिकारियों ने 40 पर्सेंट क्षेत्रीय युवाओं को योग्यता के आधार पर कंपनी में रोजगार देने का आश्वासन दिया जिसको लेकर 12 अगस्त वीवो कंपनी पर होने वाली किसान एकता संघ की महापंचायत कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई आने वाले समय में वीवो कंपनी क्षेत्र के लोगों को अगर रोजगार नहीं देगी तो फिर उसे तैयारी कर दोबारा वीवो कंपनी पर महापंचायत करने के लिए किसान एकता सन मजबूर होगा इस मौके पर सोरन प्रधान,बबली कसाना,रमेश कसाना,अखिलेश प्रधान,पंडित प्रमोद शर्मा, विक्रम नागर,उमेद एडवोकेट, सहदेव भाटी,फरमान त्यागी,अकरम खान,सुभाष भाटी,दुर्गेश शर्मा, अक्षय चौधरी, सोनू कसाना सहित आदि लोग उपस्थित रहे

About Author