
ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 22.8.2024 को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना की सहायता से कार्यवाही करते हुए दुपहिया वाहन चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त 1.रोहित उर्फ लुक्का पुत्र मोमराज 2.सचिन पुत्र राम किशन 3.अनुज पुत्र सुशील को मिर्जापुर कट थाना रबुपुरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही से चोरी की 04 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।अभियुक्तों का विवरणः1.रोहित उर्फ लुक्का पुत्र मोमराज निवासी मोहल्ला तुलसीनगर, थाना व कस्बा दनकौर, गौतमबुद्वनगर उम्र करीब 22 वर्ष।2.सचिन पुत्र राम किशन निवासी मोहल्ला तुलसीनगर, थाना व कस्बा दनकौर, गौतमबुद्वनगर उम्र 18 वर्ष।3.अनुज पुत्र सुशील निवासी ग्राम बल्लूखेडा थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 21 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः
चोरी की 04 मोटरसाइकिल
1.एच एफ डीलक्स रंग काला, चेसिस नं0 MBLHAC047L9G54808
2.स्पैलन्डर प्लस रजि0 नं0 UP85CF0533 चेसिस नं0 MBLHAW121NHC28751
3.बाइक बोट चेसिस नं0 MD2A18AY1JPM23158
4.मोटरसाइकिल नं0 UP16BA4639 चेसिस नं0 ME4JC58ABFT019714
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा चैन चोरी करने वाली 2 महिला गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस व टप्पेबाज बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड,2 बदमाश गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस व लुटेरे बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड, मुठभेड के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार।