
गौतम बुद्ध नगर, 03 सितंबर 2024 जनपद में टेलीकॉम सुविधाएं बेहतर हो सके इस उद्देश्य से आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
जिलाधिकारी ने टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि जनपद में नेटवर्क को लेकर जिन भी स्थानों पर परेशानी आ रही है, सभी टेलीकॉम कंपनियां ऐसे स्थानों कुछ चिन्हित करते हुए वहां पर नेटवर्क की समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, ताकि जनपद में टेलीकॉम सुविधाएं उपभोक्ताओं को मानकों के अनुरूप उचित ढंग से प्राप्त हो सके। टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि जनपद में टेलीकॉम सुविधाएं बेहतर करने हेतु आज जो आपके द्वारा मार्गदर्शन करते हुए नेटवर्क वीक जोन अवगत कराए गए हैं उस पर टेलीकॉम कंपनियों द्वारा काम करते हुए यथाशीघ्र टेलीकॉम सुविधा सुदृढ़ की जाएंगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, बीएसएनल जिओ, वोडाफोन, एयरटेल आदि टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।