
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा 1908 के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम सिंह पाटिल एवं संगठन महामंत्री श्री बच्चू सिंह बैसला ने दिनांक 5.9.2024 को श्री चंद्रवीर सिंह नागर निवासी वैदपुरा गौतम बुध नगर को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री चंद्रवीर सिंह नागर एक प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्ति हैं जिन्होंने हमेशा समाज की आवाज को बुलंद करने का काम किया है। आप हमेशा से समाज की उन्नति, विकास और समृद्धि के लिए प्रयत्नशील रहे हैं। इससे पूर्व आप अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गौतम बुद्ध नगर मे अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आपके अध्यक्ष नियुक्त होने से समाज को एक नई दिशा प्रेरणा और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आपके सहनशील स्वभाव , सादगी एवं सच्ची कर्तव्य निष्ठा से समाज लाभान्वित होगा श्री चंद्रवीर सिंह नगर को अध्यक्ष बनने से पूरे गुर्जर समाज में खुशी की लहर है और उनके पैतृक निवास वैदपुरा मैं समाज के ही नहीं अन्य समाज के लोग भी उन्हें लगातार बधाईयां देने के लिए पहुंच रहे हैं। श्री चंद्रवीर सिंह नागर जी ने अपनी नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम सिंह पाटिल जी एवं संगठन महामंत्री श्री बच्चू सिंह बैसला जी व संपूर्ण गुर्जर समाज का आभार व्यक्त किया। और कहा की जिस आशा और उम्मीद के साथ मुझे यह जिम्मेदारी दी गई है ।मैं पूर्ण सत्य निष्ठा एवं कर्तव्य निष्ठा से इसका पालन करूंगा जय गुर्जर समाज
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।