नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 06.09.2024 को थाना सेक्टर 113 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 04 अभियुक्तों 1. अभिषेक उर्फ कालू उम्र 22 वर्ष 2. मसरे आलम पुत्र मकसूद आलम उम्र 22 वर्ष 3. ललित यादव उर्फ लुक्का पुत्र विजेंद्र यादव उम्र 20 वर्ष, 4. बिमलेश उर्फ मनोज पुत्र छंग्गा उम्र-18 वर्ष को एफएनजी सर्विस रोड सोरखा से गिरफ्तार किया गया व 01 बाल आपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0- 375/2024 धारा 303(2) बीएनएस की चोरी गयी 01 R-15 मो0सा0 36 घण्टे में बरामद करते हुये 05 चोरी की मो0सा0 व 26 चोरी/स्नैचिंग के मोबाइल व मोटरसाइकिल के टायर मय अलायव्हील्स बरामद। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2), 317(5), 345(3), 304(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी।
अपराध करने का तरीका एवं पूछताछ का विवरण
इस गैंग का सरगना अभिषेक उर्फ कालू है जो बिमलेश उर्फ मनोज पुत्र छंग्गा व बाल अपचारी के साथ मोटर साईकिल चोरी करके उन चोरी की मोटर साईकिलों से मोबाइल स्नैचिंग एवं चौन स्नैचिंग का काम करते हैं। मोटर साईकिल की पहचान न हो पाये इसलिये ये लोग जल्द ही मोटर साईकिल को मसरे आलम को बेचकर कटवा देते हैं और फिर नई मोटर साईकिल चोरी कर उससे स्नैचिंग करते हैं। स्नैचिंग किये हुए मोबाइल ये ललित यादव को बेचते हैं और कभी कभी राह चलते व्यक्ति को सस्ते दामों में बेच देते है।
अभियुक्तों का विवरणः
1. अभिषेक उर्फ कालू पुत्र महेश यादव पता सोरखा सैक्टर 115 नोएडा गौतमबुद्ध नगर उम्र 22 वर्ष ।
2. मसरे आलम पुत्र मकसूद आलम निवासी सागरदीना थाना चिरइया जिला मोतीहारी बिहार हाल पता रिपेयरिंग की दुकान सैक्टर 118 नोएडा गौतमबुद्ध नगर उम्र 22 वर्ष ।
3. ललित यादव उर्फ लुक्का पुत्र विजेंद्र यादव पता ग्राम कुआं के पास सर्फबाद सैक्टर 73 नोएडा उम्र 20 वर्ष ।
4. बिमलेश उर्फ मनोज पुत्र छंग्गा निवासी नेवादा गव्वी थाना माधोबन जिला हरदोई हालपता बालाजी गली सोरखा सेक्टर 115 नोएडा उम्र-18 वर्ष ।
5. बाल आपचारी ।
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।