नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 11.09.2024 को थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान इंडस वैली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-62 के पास आती हुई एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशो द्वारा मोटरसाइकिल को न रोकते हुए तेजी से भगाने का प्रयास किया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशो की मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई।
बदमाशो द्वारा भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सालिक उर्फ सादिक व दीपक के पैर में गोली लगने से घायल व गिरफ्तार तथा तीसरे बदमाश सनी को दौड़कर पकड़ लिया गया। बदमाशो के कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डिलेक्स, 02 अवैध तमंचे मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 05 लूटे गये मोबाइल फोन, लूटे गये 2300 रुपये नगद व एक लाल रंग का पिठठु बैग बरामद हुआ है। पूछताछ करने पर बदमाशो द्वारा बताया गया कि बरामद मोबाइल फोन में से एक मोबाइल फोन व 2300 रुपये इनके द्वारा कल रात्री में बडे डी पार्क व अन्य मोबाइल छोटे डी पार्क व अन्य क्षेत्रों से लूटे गये थे। इससे पहले भी यह लोग लूट की कई घटनाएं नोएडा में कर चुके हैं। ये बदमाश पहले भी मेरठ व अन्य जनपदों से लूट व चोरी में जेल जा चुके जा चुके है। घायल बदमाशो को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.सालिक उर्फ सादिक पुत्र समीर ग्राम पबला थाना इंचौली जनपद मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष (घायल)
2.दीपक पुत्र बलजीत निवासी ग्राम खिलवई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष (घायल)
3.शनि पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम खिलवाई थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ उम्र 30 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः
1-एक मोटरसाइकिल एच एफ डीलेक्स बिना नंबर
2-02 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर
3-लूटे गये 05 मोबाइल फोन व 2300 रूपये
4-एक लाल रंग का पिठ्ठु बैग
More Stories
दादरी पुलिस द्वारा अवैध गांजे की बिक्री करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद।
बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
ग्रेटर नोएडा थाना इकोटेक-3 पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले 5 चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 9 मोटरसाइकिल,1 स्कूटर,1 छोटा हाथी(टाटा एस) व 3 अवैध चाकू बरामद।