
गौतमबुद्ध नगर, 02 अक्टूबर 2024: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर नन्हक फाउंडेशन में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गुरुकुल द म्युजिकोलॉजी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की थीम थी, “महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को संगीत के सुरों के माध्यम से समर्पित!”
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद बच्चों ने सामूहिक रूप से ‘रघुपति राघव राजा राम’ का मधुर गान प्रस्तुत किया। बच्चों ने महापुरुषों के जीवन पर स्पीच और कविता पाठ के माध्यम से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सोलो डांस और सामूहिक नृत्य जैसे प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। ‘बंदे में है दम’ गीत पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक नृत्य ने समां बांध दिया, वहीं डॉली ने ‘सलाम उन शहीदों को’ गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर समाजसेवी आलोक सिंह, नन्हक फाउंडेशन की अध्यक्ष साधना सिन्हा, गुरुकुल द म्युजिकोलॉजी की अध्यक्ष प्रियंका मिश्रा, ज्योति सिंह, डॉ. अजय कुमार, संजय श्रीवास्तव सहित आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।