NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने की विकास कार्यों की समीक्षा।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने महाप्रबंधक आरके देव के साथ बृहस्पतिवार को आईजीआरएस और प्रोजेक्ट विभाग के वर्क सर्कल 4 और 7 के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने 130 मीटर रोड के चौड़ीकरण के कार्य को तय समय और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से संपन्न करने के निर्देश दिए। सेक्टर ईकोटेक दो में निर्माणाधीन ड्रेन और रोड की चौड़ीकरण की जानकारी ली।

सूरजपुर-कासना रोड से एलजी गोलचक्कर तक रोड मेंटेनेंस के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए तय डिजाइन और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। इटैड़ा गोलचक्कर पर ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए चल रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। जिन गोल चक्करों पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है, वहां ट्रैफिक सिग्नल लगाने को कहा है। समीक्षा बैठक के दौरान एसीईओ ने जन शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से प्राथमिकता पर निस्तारित करने को कहा है। बैठक में बीएम आरपी सिंह, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक राजेश निम, मैनेजर प्रभात शंकर व संध्या सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About Author