
नई दिल्ली। नार्थ जोन की कमान पूर्व टीपीएफ दिल्ली के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन के हाथों में है। भारत सरकार द्वारा बेस्ट फ़िल् पुरस्कार से नवाज़ी गई फ़िल्म ब्लू माउंटेंस सहित कई फ़िल्मो और सीरियल के निर्माता और एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित राजेश कुमार जैन ने टीपीएफ़ नार्थ जोन के अध्यक्ष के रूप में अपनी टीम के साथ ओसवाल भवन में साध्वी श्री संगीतश्री के सानिध्य में शपथ ली इस क्रार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र से हुई। इसके बाद टीपीएफ दिल्ली अध्यक्ष श्रीमति कविता बरड़िया ने शुरुआती उद्बोधन दिया। इस शपथ ग्रहण समारोह की सबसे खास बात रही कि नॉर्थ जोन की कार्यकारिणी समिति ने जैन संस्कार विधि के जरिए शपथ ली। शपथ लेने के बाद नए टीपीएफ नॉर्थ जोन अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन ने अपने कार्यकाल के दौरान किए जाने वाले कार्यों का विवरण दिया और अपना विजन बताया। इसके साथ ही उन्होंने मेंबरशिप अभियान को आगे बढ़ाने और नॉर्थ जोन में नई ब्रांच जोड़ने की भी बात कही। टीपीएफ चीफ ट्रस्टी एसके सिंघी, टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जैन एवं महामंत्री मनीष कोठारी ने भी कार्यक्रम के लिए अपना शुभकामना संदेश भेजा।
इस अवसर पर आईएमएल के चेयरमैन राकेश कुमार, टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय नाहटा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में टीपीएफ के कई एनईसी मेंबर्स के साथ ही तेरापंथ सभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। साथ ही दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम सहित पंजाब और हरियाणा की अन्य ब्रांचेज के प्रतिनिधि भी इस समारोह में शामिल हुए। संचालन रतन लोढ़ा और अनिल रांका ने किया। वहीं नॉर्थ जोन के नए सचिव राहुल बोथरा ने सभी का आभार ज्ञापन किया।
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।