
दनकौर -मंगलवार दिनांक 15 अक्टूबर को किसान एकता संघ के नाराज कार्यकर्ताओं ने अट्टा गुजरान गांव में अरविंद सेक्रेटरी के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से किसान एकता संघ संगठन को छोड़ने का निर्णय लिया कार्यकर्ताओं ने संगठन की गलत नीति व तानाशाही रवैया अपना कार्यकर्ताओं को अपमानित करना तथा संगठन पूंजीवाद की तरफ अग्रसर होने का आरोप लगाया जिससे नाराज होकर संगठन से राकेश चौधरी महानगर अध्यक्ष,अरविंद सेक्रेटरी युवा प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश,ओमवीर समसपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,रवि नागर प्रदेश सचिव,मनवीर नागर मेरठ मंडल सचिव, डॉ जाफर मेरठ मंडल उपाध्यक्ष,अमित नागर जिला प्रभारी युवा,नीरज कसाना तहसील उपाध्यक्ष, रमेश कसाना राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने संगठन से त्रस्त होकर सभी लोगों ने अपने-अपने पदो से इस्तीफा दे दिया है आज के बाद से किसान एकता संघ से हमारा कोई लेना देना नहीं है इस अवसर पर रमेश कसाना ने बताया जल्द ही एक नए संगठन की घोषणा करेंगे
More Stories
अगस्त क्रांति के अवसर पर दादरी तहसील में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन।
ग्रेटर नोएडा कूड़े से मिला सबूत,फेंकने वाले पर प्राधिकरण ने लगाया 1.30 लाख का जुर्माना,डीएफएम फूड्स ने ज्यू-3 की रोड के किनारे फेंका था कूड़ा।
भनौता में अतिक्रमण पर चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,65 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।