
गौतमबुद्धनगर अभियुक्तगण के द्वारा जूम कार ऐप के माध्यम से कार को बुक कर, ग्राइंडर ऐप के माध्यम से लोगो को अपने जाल में फंसाकर धोखाधड़ी करके विश्वास में लेकर उनसे ज्वैलरी, नकदी, की ठगी करना। जिसके सम्बन्ध में वादी की लिखित तहरीर पर थाना बिसरख पर मु0अ0स0 763/2024 धारा 318(4),316(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को थाना बिसरख पुलिस द्वारा दिनांक 17.10.2024 को वैभव हैरिटेज तिराहा के पास से 02 अभियुक्त 1. राहुल शर्मा पुत्र नानक शर्मा 2. हिमांशु उर्फ वर्षों पुत्र सुरेन्द्र सिंह ठगी किये हुये ज्वैलरी, नकदी व घटना में प्रयुक्त कार व नाजायज असलाह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अपराध करने का तरीका
समाज में बदनामी का भय दिखा कर धोखाधड़ी करते है। ऑनलाइन ऐप पर प्रोफाइल मैचिंग के बाद चैट करते है, और इस तरह के तथ्य जुटा लेते है जिससे पीड़ित को बाद में ब्लैकमेल किया जा सके। गोपनीय बातों को सार्वजनिक करने के नाम पर पीड़ित को गुमराह करते है जिससे पैसे निकलवा पाए। अभियुक्त खुद की प्रीमियम प्रोफाइल बनाते है ताकि वह प्रमाणित लगे और पीड़ित को इनके इरादों पर शक ना हो।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. राहुल शर्मा पुत्र नानक शर्मा निवासी ग्राम बिसाडा थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 25 वर्ष।
2. हिमांशु उर्फ वर्षों पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी दौलतराम कालौनी थाना दादरी जिला गौतमबुद्धनगर उम्र 19 वर्ष।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।