
दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर दिनांक 22/23.10.2024 को थाना दादरी पुलिस को कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आईटीआई कॉलेज निकट ग्राम नंगला नैन सुख के पास एक फॉर्च्यूनर गाडी में आग लगी है। प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय फोर्स द्वारा तत्त्काल मौके पर पहुँचकर फायर बिग्रेड को बुलाकर आग को बुझवाया गया । आग के बुझने के बाद जली हुयी फॉर्च्यूनर गाडी को चैक किया गया तो गाडी के अन्दर ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति का शव पूर्ण रूप से जली हुयी अवस्था में मिला। अज्ञात शव की पहचान संजय यादव पुत्र धर्म सिंह यादव निवासी एफ-108, 3rd फ्लोर नेहरूनगर गाजियाबाद के रूप मे हुई। इसके उपरान्त वादी के द्वारा थाना दादरी पर 02 अभियुक्तगण नाम पता अज्ञात द्वारा पैसे व ज्वैलरी की लूट के उद्देश्य से वादी के भाई संजय यादव की हत्या करके लाश को छिपाने के उद्देश्य से शव को फॉर्च्यूनर गाडी रजि0 नं0 यूपी 14 जीसी 3609 में रख कर जला देने के सम्बन्ध में दाखिल की। जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0सं0 0501/2024 धारा 103(1)/309(6)/238/3(5) बीएनएस बनाम 02 अभियुक्त नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
कार्यवाही का विवरण
थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 01. विशाल राजपूत पुत्र धर्मवीर सिंह 02. जीत चौधरी पुत्र अतर सिंह को मय 01 कडा, 02 अंगुठी व 01 चौन पीली धातु सोने जैसा, 6250 रूपये व 02 मोबाइल तथा 01 पट्टा (आलाकत्ल) के साथ रूपवास गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगण ने पूछताछ मे बताया कि हम दोनो की जान पहचान संजय यादव से थी जो प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता था, इसलिए आपस मे सम्बन्ध हो गये । चूंकि वह हर समय काफी मोटी रकम अपने पास रखता था और सोने के गहने भी पहने रहता था। हम दोनो के मन में यह बात आई कि इसे मारकर हम कैश और गहने लूट लेगें। दिनांक 22.10.2024 को संजय यादव हमारे ही रूम पर गाडी लेकर आया था जहां पर हम तीनो ने मिलकर पहले बीयर पी उसके बाद जब वह थोडा नशे में हो गया तो हम दोनो ने मिलकर उससे उसकी दो अंगूठी, एक कडा, एक जंजीर व 6250 रूपये लूट लिये और मौका पाकर उसके गले में वहीं पडा कुत्ते वाला पट्टा डालकर गला घोंटकर मार दिया। उस समय दोपहर के 04.00 बजे के आस पास का समय होगा। फिर अंधेरा होने पर संजय की लाश को उसी की गाडी फोर्चूनर में पिछली सीट पर डालकर एक कम्बल से ढक दिया था और मो0सा0 में से एक कैन में पेट्रोल निकालकर गाडी में रख लिया और हम दोनो ने संजय की लाश को गाडी में लेकर दादरी कोट पुल से छोलस को जाने वाले रास्ते पर सुनसान जगह पर गाडी रोककर उसकी लाश को ड्राइविंग सीट पर रखकर उसकी लाश पर पैट्रोल डालकर कैन भी गाडी में छोडकर जीत ने अपने पास लिये लाइटर से आग लगा दी जिसमें जीत भी झुलस गया। हम दोनो वहां से पैदल पैदल भाग गये थे। अभियुक्त गण की निशादेही पर हत्या करने मे प्रयुक्त 01 पट्टा (आलाकत्ल) कोट पुल से छोलस को जाने वाली सडक मोड से लुहारली की तरफ जीटी रोड के पास से बरामद किया गया। माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1.विशाल राजपूत पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी ई 296 कन्हैया नगर इन्द्रलोक दिल्ली हाल जैन बिल्डिंग ग्राउन्ड फ्लोर अक्षय एन्कलेव निकट एन डी आर एफ रोड गोविन्दपुर थाना मधुबन बापूधाम ।
2.जीत चौधरी पुत्र अतर सिंह निवासी हथनी भरतपुर राजस्थान हाल अक्षय एंकलेव निकट एन डी आर एफ रोड गोविन्दपुर थाना मधुबन बापूधाम ।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।