
ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 23.10.2024 को लोटस पार्क सोसाइटी के पास से अभियुक्त गौरव पुत्र कैलाश को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से चोरी की 01 मोटर साईकिल स्पेलंडर प्लस, 02 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की गयी है।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटर साईकिल को अभि0 ने ग्रेटर नोएडा से चोरी किया है,अभियुक्त ने पकड़े जाने के डर से मोटर साईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर इस्तेमाल कर रहा था। बरामद चोरी की मोटर साईकिल व फर्जी नम्बर के सम्बन्ध में थाना सूरजुपर मु0अ0सं0 – 627/2024 धारा 317(5)/345(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
गौरव पुत्र कैलाश निवासी ग्राम पजपई थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर उम्र 21 वर्ष हाल पता किराये का मकान पक्षी विहार देवला थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।