ग्रेटर नोएडा। जिला ईंट निर्माता समिति गौतम बुद्ध नगर द्वारा ओमवीर सिंह भाटी (एडवोकेट) निवासी : ग्राम- देवटा, गौतम बुद्ध नगर के अखिल भारतीय ईट व टाइल निर्माता महासंघ के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनके अभिनन्दन के लिए कार्यक्रम का आयोजन VSK गार्डन, ग्रेटर नोएडा में किया गया।

जिसमें जिले के समस्त भट्टा संचालक, किसान संगठन, पत्रकार बंधु, समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति व बाहर जिलो से आये हुए भट्टा उद्योग के पदाधिकारीगण तथा जिले के अधिवक्तागण उपस्थित रहें। सभी ने फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह भेट कर भाटी का अभिनन्दन किया। ओमवीर भाटी ने अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों के निर्वहन एवं भट्टा उद्योग के समक्ष आयी हुई समस्याओं एवं चुनौतियों के निवारण के लिए अपना भरसक प्रयास करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर जिला ईंट निर्माता समिति के महामंत्री रजनीकान्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश सिंघल एवं भट्टा उद्योग से लोकेश कसाना, मनीष सिंघल, ओमप्रकाश नेता जी, लालू भाटी, अशोक मावी व अनेक संख्या में लोग उपस्थित रहें।



More Stories
किसान एकता महासंघ ने बड़ी धूमधाम से मनाया प्रथम स्थापना दिवस ।
गौतम बुद्ध नगर जनपद की तीनो तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न,डीएम ने तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर सुनी जनता की शिकायतें।
बाल दिवस पर बच्चों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन, कविता–गीत–चित्रकला में चमके नन्हें सितारे,,गुरुकुल म्यूजिकोलॉजी फाउंडेशन ने किया सम्मानित।