August 17, 2025

NCR Live News

Latest News updates

लखनऊ योगी सरकार ने भूमि पैमाइश को लेकर हो रही लापरवाही पर,उत्तर प्रदेश में 1 IAS और 3 PCS अधिकारियों को किया निलंबित।

लखनऊ-UP में IAS और PCS अफ़सर सस्पेंड,IAS धनश्याम सिंह,अपर आयुक्त लखनऊ मंडल निलबिंत,PCS अरुण कुमार सिंह,ADM FR बाराबंकी निलंबित ,PCS विधेश सिंह,नगर मजिस्ट्रेट,झांसी निलंबित,PCS रेणु SDM बुलन्दशहर निलंबित,उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भूमि पैमाइश को लेकर हो रही लापरवाही पर बहुत ही सख्त फैसला लेते हुए इस मामले में 1 आईएएस और 3 पीसीएस अधिकारियों को निलंबित किया हैँ,जबकि अभी कई अफ़सर कार्यवाही की जद में है वैसे इन चारों अफ़सरो ने लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के दौरान पैमाइश के मामलों में टालमटोल किया था,प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश लटकाए रखने के मामले 1 आईएएस और 3 पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।वर्तमान में वे अलग-अलग जिलों में तैनात थे। इन अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है।लखीमपुर खीरी के सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा का 24 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।इसमें वह स्कूटी पर बैठकर कलक्ट्रेट परिसर गए और बीच सड़क पर एसडीएम से लेकर कानूनगो की शिकायत करते हुए नजर आए।
इस वीडियो में विधायक कह रहे थे कि सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दयाल की भूमि की पैमाइश के लिए घूस में 5000 रुपये लिए गए। इस घूस की रकम को वापस किया जाए।

About Author