ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 20.11.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा एटीएस चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी तभी पर्थला की तरफ से एक मोटरसाइकिल एफजेड-5 पर सवार एक व्यक्ति आता दिखायी दिया जिसे रूकने का इशारा किया गया परंतु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति नही रूका और पुलिस टीम को देखकर यू टर्न लेकर तेजी से हिण्डन पुस्ता की तरफ भागने लगा।
जिसपर पुलिस टीम द्वारा शक होने पर पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर गिर गई जिसके बाद उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान रिजवान उर्फ शाहरुख पुत्र मौ0 सईद निवासी मौ0 नरसलघाट, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलन्दशहर उम्र 32 वर्ष के रूप में हुयी है। बदमाश के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व जेब से 5,000 रूपये नगद बरामद हुए है। पूछताछ में बदमाश द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले उसके द्वारा विजय नगर, गाजियाबाद क्षेत्र से एक चैन छीनी गयी थी जिसको बेचकर प्राप्त हुए रूपयों में से शेष रूपये उससे बरामद हुए है। मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 पर मु0अ0सं0 278/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। बदमाश के ऊपर लूट, डकैती, हत्या के प्रयास के 02 दर्जन से अधिक मुकदमे गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, दिल्ली में पंजीकृत है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
नोएडा थाना फेस-3 पुलिस और स्नैचिंग करने वाले बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,एक बदमाश के पैर में लगी गोली।
नोएडा थाना फेस-2 पुलिस और चोरी करने वाले शातिर बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।
दनकौर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलाह के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।