नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 21.11.2024 को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा ममूरा बिजली घर चौराहे पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया किंतु वह नही रूके और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए तेजी से गढ़ी गोल चक्कर की तरफ भागने लगे।
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशो की मोटरसाइकिल असंतुलित होने के कारण गिर गई जिनके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश को कांबिग के दौरान पकड़ लिया गया। घायल बदमाश की पहचान आकाश जादौन पुत्र राम कुमार निवासी श्याम पार्क, थाना साहिबाबाद, जनपद गाजियाबाद उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई है तथा कांबिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश की पहचान आकाश राजपूत पुत्र महेन्द्र निवासी न्यू पाईप लाईन, निकट मोनू धाम, थाना लोनी बार्डर, जिला गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। बदमाशो के कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व एक तमंचा .315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा थाना फेस-3 से चोरी हुई मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस जिसके संबंध में मु0अ0सं0 311/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है, बरामद की गई है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।*
More Stories
सूरजपुर पुलिस ने 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल व 2 अवैध चाकू बरामद।
बुलन्दशहर एटीएम बदलकर लोगों के रुपये निकालने वाले गिरोह के 3 शातिर सदस्य गिरफ्तार,कब्जे से 37 एटीएम कार्ड,2 मोबाइल फोन,अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना 1 मोटरसाइकिल व 1 गाडी बरामद।
थाना साइबर क्राइम नोएडा पुुलिस द्वारा वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 1,70,00,000 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी करने वाले गैंग के 3 साइबर अभियुक्त गिरफ्तार।