ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर दिनांक 1/12 /2024 को सेक्टर ओमिक्रोन 1 ग्रेटर नोएडा ई डब्ल्यू एस सोसायटी मैं चुनाव संपन्न हुआ l जिसमें जितेंद्र कुमार अध्यक्ष पद पर विजय हुए और उनकी टीम से विनोद सिंह उपाध्यक्ष पद पर विजय हुए कोषाध्यक्ष पद पर अखिलेश शुक्ला विजय हुए सचिव पद पर अर्जुन वर्मा विजय हुए एवं महासचिव पद पर विपिन पति त्रिपाठी विजय हुए जितेंद्र की टीम पूर्ण बहुमत से इलेक्शन कमेटी द्वारा विजय घोषित की गई ।यह चुनाव आरडब्ल्यूए फेडरेशन ग्रेटर नोएडा और पुलिस प्रशासन के देखरेख में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।



More Stories
ग्रेनो प्राधिकरण ने दूषित पानी की शिकायतों के मद्देनजर एहतियातन रैंडम जांच की शुरू,वर्क सर्किल वाइज जांच के लिए कुल आठ टीमें गठित।
ग्रेटर नोएडा कासना से सिरसा होकर ईस्टर्न पेरिफेरल जाना होगा आसान,कासना से सिरसा तक की रोड को तीन से चार लेन करने की तैयारी।
किसान एकता महासंघ में आस्था रखते हुए दर्जनों लोगों ने मिलन फार्म हाउस सिकंदराबाद में संगठन में सदस्यता ग्रहण की।