January 26, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चारमूर्ति और एक मूर्ति चौक का लिया जायजा।

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति चौक से एक मूर्ति गोलचक्कर के बीच लगने वाले ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए प्राधिकरण ने प्रयास तेज कर दिए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति चौक, एक मूर्ति चौक और गौड़ सिटी वन व टू के आसपास रास्तों का निरीक्षण किया। एसीईओ ने चार मूर्ति चौक को छोटा कर रोड चौड़ा करने, ऑटो व रिक्शों को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। साथ ही गौड़ सिटी वन व टू के सामने यूटर्न बनाने व सर्विस रोड को चौड़ा कर ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए भी कहा है।
प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को चार मूर्ति चौक से एक मूर्ति चौक तक ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए अंडरपास व अन्य सभी विकल्पों पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बृहस्पतिवार को ग्रेनो वेस्ट ऑफिस में जनसुनवाई के बाद ओएसडी अभिषेक पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक रतिक और प्रबंधक प्रभात शंकर व नितीश कुमार के साथ चार मूर्ति चौक, एक मूर्ति चौक और गौड़ सिटी वन व टू मार्ग का निरीक्षण किया। एसीईओ ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से चार मूर्ति चौक पर बेतरतीब खड़े होने वाले ऑटो व रिक्शों को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। ऑटो व ई-रिक्शा मेन रोड व सर्विस रोड पर खड़े हो जाते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। एसीईओ ने गौड़ सिटी वन व टू से निकलकर तिगड़ी गोलचक्कर की तरफ जाने के लिए यू टर्न बनाने और नोएडा से गौड़ सिटी वन जाने के लिए यूटर्न बनाने के निर्देश दिए। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गौड़ सिटी के सामने सर्विस रोड चौड़ी करने को भी कहा है। इसके साथ ही उन्होंने चार मूर्ति चौक को छोटा कर रोड का चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ ने चार मूर्ति चौक पर प्रस्तावित अंडरपास का कार्य शुरू करने की तैयारी के बारे में मौके पर जानकारी ली। ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का कार्य शुरू करने से पहले सीवर लाइन, बिजली के तार, गैस पाइपलाइन आदि को शिफ्ट किया जा रहा है। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने इन कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने और अंडरपास का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए।

About Author