February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

किसान एकता महासंघ ने यमुना प्राधिकरण में की वार्ता पाँच गांवों में ओपन जिम की कराई स्वीकृति।

ग्रेटर नोएडा-बुधवार दिनांक 15 जनवरी किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में यमुना औद्यौगिक विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह जीएम राजेन्द्र भाटी सहित अन्य अधिकारियों के साथ किसानों की समस्याओं लेकर वार्ता हुई इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द सैकटरी ने बताया किसानों के 64.7 % मुआवज़े आबादी निस्तारण श्मशान घाट लाइब्रेरी स्ट्रीट लाइट सहित इन आदि समस्याओं पर वार्ता हुई वार्ता के दौरान किसान एकता महासंघ ने पाँच गांव अट्टा गुजरान,मुजखेडा डूंगरपुर रीलखा , रोनिजा, मिर्जापुर मे ओपन जिम की स्वीकृति कराई वार्ता के दौरान ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने कहा 64.7% मुआवज़ा अप्रैल तक शेष बचे हुए किसानों को वितरण कर दिया जाएगा एवं आबादियों का जल्द ही सैटलाइट के आधार पर निस्तारण किया इसके अलावा खेड़ा देवत से सलारपुर अंडरपास, एवं दनकौर मिर्जापुर रोड को गड्ढा मुक्त करने की मांग रखी जिसका एक-दो दिन में टेंडर पास पास हो जाएगा जल्द ही दोनों रोड़ों को निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा, सभी मांगों पर वार्ता सकारात्मक रही इस मौके पर वार्ता के दौरान रमेश कसाना,रवि नागर,डॉ जाफर खान,विदेश नगर,मास्टर इंद्रपाल सिंह,नीरज कसाना,राजवीर सिंह,गजराज कसाना,जगत सिंह,गिर्राज कसाना,देवेंद्र कसाना ,सुंदर सिंह,संजय कसाना,सोनू कसाना सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें