February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ ने ग्रेटर नोएडा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई.आर.के,रिकॉर्ड रूम,संयुक्त कार्यालय व विभिन्न कार्यालयों का किया स्थलीय निरीक्षण।

गौतम बुद्ध नगर 16 जनवरी, 2025
मंडलायुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी ने आज सूरजपुर ग्रेटर नोएडा स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर कलेक्ट्रेट में स्थित ईआरके, संयुक्त कार्यालय, शस्त्र अनुभाग, भूलेख अनुभाग, नजारत अनुभाग, सीआरए अनुभाग आदि पटलों का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में गार्ड फाइल, डाक डिस्पैच रजिस्टर, निरीक्षण रजिस्टर तथा पत्रावलियों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में रिकॉर्ड रजिस्टर एवं पत्रावलियों का रखरखाव मानकों के अनुरूप रखा जाए।


इसमंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी कार्यालयों के पटलों पर कर्मचारी की नेम प्लेट एवं जॉब चार्ट होना अनिवार्य है। इसलिए जिन पटलों पर कर्मचारी की नेम प्लेट एवं जॉब चार्ट नहीं है, उसे तत्काल लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने नजारत अनुभाग एवं कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालयों में मूलभूत सुविधाओं एवं साफ सफाई को सुदृढ़ रखा जाए। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में लगे फायर संयंत्र संचालित रहे, इनकी समय-समय पर जांच की जाए एवं कर्मचारियों को भी फायर संयंत्र संचालित करने के संबंध में प्रशिक्षण दिलाया जाए।
मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण समय से अपने-अपने ऑफिस में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कार्यालयों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को बहुत ही सहजता के साथ सुनते हुए उनका निस्तारण करने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित पटलों के नोडल अधिकारीगण भी समय-समय पर पटलों का निरीक्षण कर पटल सहायकों को अपना मार्गदर्शन देते रहें।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंडला आयुक्त को आश्वस्त किया कि आज निरीक्षण के द्वारा दौरान आपके द्वारा जो मार्गदर्शन एवं निर्देश दिए गए हैं उनका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के माध्यम से अक्षरस: पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
इस दौरान मंडल आयुक्त के साथ अपर आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे तथा अन्य आधिकारिक उपस्थित रहे।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें