
नोएडा गौतमबुद्धनगर दिनांक 25.01.2025 को थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से गाँजे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्त 1.मंतोष झा उर्फ कल्फू पुत्र संभूनाथ झा (हिस्ट्रीशीटर) 2.आशीष उर्फ अंकित पुत्र राघे श्याम को थाना क्षेत्र के सिक्का मॉल के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 10 किलो 200 ग्राम गांजा व तस्करी में प्रयुक्त एक कार हुण्डई वेन्यू रजि0 नं0 यूपी 37 वी 8318 बरामद हुई है।
पूछताछ का विवरणः
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह लोग नशे का कारोबार करते है और गाँजे को नोएडा मे अलग-अलग जगहो पर बेचते है। अभियुक्तों के संबंध में विस्तृत जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.हिस्ट्रीशीटर अपराधी मंतोष झा उर्फ कल्फू पुत्र संभूनाथ झा निवासी श्यामपुर बरवा, थाना सुगोली, जिला मोतिहारी पूर्वी चम्पारण बिहार वर्तमान पता सै0-73 सर्फाबाद, थाना सेक्टर-113, नोएडा गौतमबुद्धनगर उम्र 26 वर्ष।
2.आशीष उर्फ अंकित पुत्र राधेश्याम निवासी गाँव जजुआरा थाना कटरा जिला मुजफ्फरपुर बिहार वर्तमान पता सलारपुर, नोएडा उम्र 19 वर्ष।
More Stories
नोएडा थाना सेक्टर-113 पुलिस व बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड।
गौतमबुद्धनगर थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार।
नोएडा थाना सेक्टर-24 पुलिस व चैन स्नैचर बदमाश के बीच हुई पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार।