February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा/सोसाइटी वासियों द्वारा राष्ट्रीय पर्व 76 वें गणतंत्र दिवस को बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया I

ग्रेटर नोएडा/सोसाइटी वासियों द्वारा राष्ट्रीय पर्व 76 वें गणतंत्र दिवस को बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया I वरिष्ठ समाजसेवी अमरजीत सिंह ने बताया कि सोसाइटी के लोग हमेशा एक परिवार की तरह एक जुटता के साथ त्यौहार को मानते आए है ।

आज के कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में आये पूर्व प्रमुख वैज्ञानिक एवं विज्ञान भारती दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष व कुमाऊँ विश्वविद्यालय अलमोड़ा के पूर्व रासायनिक प्रवक्ता डॉ डी. पी. भट्ट ने बलिदानियों का स्मरण करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के मूल मंत्र के लिए अपने अनुभवों को शेयर किया I मुख्य अतिथि के रूप में आये किसान यूनियन के अध्यक्ष डॉ विकास भाटी ने भी अमर शहीदों के बलिदानों की गाथा को याद किया I संघ के बस्ती प्रमुख अलोक कुमार सिंह ने अपने विचार रखते हुए बलिदानियों व भारतीय संस्कृति पर औरंगजेब, मुगलों और अंग्रेजों के द्वारा हुए अत्यचारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे देश ने इस सब अत्याचारों पड़तावनाओं को झेलते हुए आगे बढ़ता रहा और आज विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है I कार्यक्रम मंच सञ्चालन अमरजीत सिंह, जयराम झा व स्वाति शर्मा ने किया I कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंदर सिंह तोमर ने किया I लगभग बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी तथा बच्चों के किकेट मैच का भी आयोजन करवाया गया I कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान यूनियन किसान के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दूबे, पारुल सेवा संस्थान के प्रान्त अध्यक्ष नवीन मिश्रा, मनोज राजपूत, विकास त्यागी, महिमा पांडेय, ज्ञान चन्द नागर, मुन्ना सिंह, मोनू भाटी, प्रमोद भाटी, डोली चन्द कपासिया, नितिन माहेश्वरी, बॉबी डहेलिया, रविकांत चौरसिया, दयाल, तरुण, दिनेश सिंह, फरमान, नरेन्द्र विश्वोया, मंगल सिंह, राज, देवेंद्र दूबे, सचिन बालियान, दुर्गा, विवेक, सनद, विपिन, महेन्दर सिंह, उपेन्दर सिंह, हरिनाथ यादव, प्रदीप मिश्रा, राजकुमार, चन्दन राय, सुरेंदर सिंह, प्रवीन कुमार सैनी, प्रवीन श्रीवास्तव, बसन्त, सर्वेश, प्रकाश, राकेश शर्मा, ओम शर्मा, राहुल तिवारी, संतोष प्रजापति, सीताराम प्रजापति, दीपक गोयल, के पी सिंह, विजय सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में पुरुष, मातृ शक्ति व बच्चे रहे मौजूद I

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें