नोएडा में यूपीसीडा के CEO मयूर माहेश्वरी के खिलाफ जिला उपभोक्ता आयोग ने अरेस्ट वारंट जारी किया है यह आदेश एक मामले में सुनवाई के दौरान जारी किया गया,जिसमें 2003 के एक आवंटी का प्लॉट निरस्त करने की बात थी। आयोग ने मयूर माहेश्वरी को सात दिन के अंदर मामले की पैरवी करने के लिए समय दिया था,लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण 50 हजार रुपये के ज़मानती वारंट के आदेश दिए गए हैं।मामले की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।



More Stories
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कूड़े का प्रबंधन न करने पर दो होटलों पर 1.04 लाख का लगाया जुर्माना।
एसडीएम सिकंदराबाद को दूषित पानी की बोतल उपहार के रूप में देकर किया विरोध।
यूपी में बिजली कनेक्शन लेना हुआ सस्ता,नए कनेक्शन में मीटर का दाम 2800,UPPCL ने नए मीटर की दरें की लागू।