February 5, 2025

NCR Live News

Latest News updates

बिसरख पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश गिरफ्तार।

गौतमबुद्धनगर दिनांक 01.02.2025 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर एस.के.एस तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी,तभी एक काले रंग की क्रेटा कार सामने से आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो उक्त कार स्पीड बढ़ाकर तेजी से चिपियाना मार्ग की तऱफ भागने लगी जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए कार को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन कार चालक के द्वारा गाड़ी को नहीं रोका गया। पुलिस टीम द्वारा कार को घेरकर रोकने का प्रयास किया गया तो कार सवार बदमाश खुद को घिरता देखकर कार से कूदकर भागने लगे।पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त बदमाशो का पीछा किया गया जिसपर बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशो की पहचान 1.अतुल पुत्र सुधीर कुमार निवासी गाजियाबाद व 2.बादल पुत्र अशोक निवासी गाजियाबाद के रूप में हुयी है। बदमाशो के कब्जे से दो अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद हुए है। बरामद कार की तलाशी ली गयी तो कार की डिग्गी में 04 आर0आर0यू0 बरामद हुई जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रूपये है। पूछताछ करने पर बदमाशो द्वारा बताया गया कि यह बरामद यूनिट विभिन्न टावरो से हमारे द्वारा चोरी की गयी है, हम लोग इसे आज बेचने जा रहे थे। विस्तृत जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अतुल थाना बिसरख से मु0अ0सं0-281/2024 धारा 379/504/411 भादवि में वांछित अपराधी है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो अभियुक्त अतुल के विरूद्ध एक दर्जन से अधिक तथा अभियुक्त बादल के विरूद्ध डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें एनसीआर में लूट/चोरी/हत्या का प्रयास के संबंध में दर्ज है। यह अन्तर्राज्यीय गिरोह है, जो मोबाइल टावरो से आर0आर0यू0 यूनिट की चोरी करते है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.अतुल पुत्र सुधीर कुमार निवासी भीमनगर, थाना रिपब्लिक क्रासिंग, गाजियाबाद उम्र करीब 25 वर्ष।
2.बादल पुत्र अशोक निवासी निकट कमला हाल, थाना रिपब्लिक क्रासिंग, गाजियाबाद उम्र करीब 26 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः
1.चार आर0आर0यू0 यूनिट अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये
2.एक क्रेटा कार रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 16 बीयू 3111
3.दो अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस
अपराधिक इतिहास का विवरणः
अभि0 अतुल पुत्र सुधीर।

About Author

एक्सक्लूसिव खबरें