2 फरवरी, ग्रेनो,श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर स्वर्ण नगरी में प्रभु नाम संकीर्तन करते हुए अग्रोहा धाम से लायी गयी पावन पाषाण, जल व कलश स्थापित किया गया।
समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि विधि विधान से पूजन के बाद इन्हें स्थापित किया गया तथा पंडित जी द्वारा 5 मई को ग्रेटर नोएडा के स्वर्ण नगरी सेक्टर में नवनिर्मित श्री महाराजा अग्रसेन भवन के उद्घाटन के लिये श्रेष्ठ तिथि बतायी गयी जिस पर वहाँ उपस्थित सभी अग्रबंधुओं ने सहमति प्रदान की।
अब 5 मई को भव्य उद्घाटन के पश्चात भवन को समाज को समर्पित किया जायेगा।संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अग्र बंधुओं ने सपरिवार कार्यक्रम में पहुँचकर कुलदेवी मां लक्ष्मी जी, मां सरस्वती जी व महाराजा अग्रसेन जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।*संरक्षक ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, गिरीश गोयल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, पुष्पेंद्र गोयल व लक्ष्मण सिंघल ने पाषाण स्थापित की।इस अवसर पर सर्वेश अग्रवाल, नवीन जिंदल, अनिल सिंघल, अरुण गुप्ता, विजय अग्रवाल, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, पवन गोयल, अंकुर गर्ग, विनोद गुप्ता, गिरीश जिंदल, अतुल जिंदल, बृजमोहन गोयल, पंकज अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, गौरव गोयल, राकेश सिंघल, राकेश अग्रवाल, कमल बंसल, मनोज गोयल, योगेश अग्रवाल व अन्य अग्रबंधु मौजूद रहे।
More Stories
किसान एकता महासंघ की बैठक ग्रेटर नोएडा कासना के 6% आवासीय प्लॉट सी ब्लॉक कसाना में संपन्न हुई।
पतंजलि ग्रुप औद्योगिक विस्तार को तेज़ी से आगे बढ़ाने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक,आचार्य बालकृष्ण प्लॉट नंबर 1A,सेक्टर 24A,YEIDA पहुंचे,उन्होंने पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह से आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने की नवनिर्मित पौवारी गोशाला का लोकार्पण, पौवारी में 500 गोवंशों के लिए गोशाला तैयार।