
ग्रेटर नोएडा। आज शुक्रवार को जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह ने एसीईओ लक्ष्मी वीएस की मौजूदगी में ग्राम पौवारी में नवनिर्मित गोशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बेटियों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए विधायक धीरेंद्र सिंह ने कबड्डी खिलाड़ी बेटियों को आगे रखते हुए उन्हीं से फीता कटवाया।
गोवंशों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दूसरी गोशाला पौवारी गांव में बनवाया है। लगभग 18200 वर्ग मीटर में निर्मित इस गोशाला में करीब 500 गोवंश आराम से रह सकेंगे। भविष्य में जरूरत के अनुसार इसका विस्तार किया जा सकेगा। पौवारी के इस गोशाला में शेड, भूसाघर, चिकित्सक रूम, गार्ड रूम, कर्मचारियों के रूम, बाउंड्री वॉल आदि सुविधाएं विकसित की गई है। इस नव निर्मित गोशाला में गायों और नंदी को रखने के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया गया है। इस गोशाला को बनाने में करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये खर्च हुए है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एक अन्य गोशाला जलपुरा में भी संचालित है।
लोकार्पण के इस अवसर पर पूर्व विधायक हरीश भाटी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ लक्ष्मी वीएस, ओएसडी अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एके सिंह, महाप्रबंधक गोशाला आरके भारती, वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह और प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
More Stories
हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुल्डोजर,एनजीटी के आदेश पर प्राधिकरण ने हिंडन किनारे की कार्रवाई।
ग्रेटर नोएडा डीएससी रोड पर सूरजपुर एरिया में जलजमाव की समस्या होगी खत्म,ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने लिया जायजा।
गौतम बुद्ध नगर जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।