NCR Live News

Latest News updates

ग्रेटर नोएडा थाना दनकौर पुलिस और बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़,2 बदमाश गिरफ्तार।

गौतमबुद्धनगर आज दिनांक 10.07.2025 को थाना दनकौर पुलिस द्वारा ग्राम बल्लूखेड़ा जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी,तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को आता देखकर पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा रूकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसपर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में दोनो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशो की पहचान 1-पंकज पुत्र बिजेन्द्र उम्र 34 वर्ष निवासी कैलाश नगर,थाना विजय नगर,जिला गाजियाबाद वर्तमान निवासी लड़पुरा, थाना कासना, गौतमबुद्धनगर 2-सत्यवीर पुत्र भजनलाल उम्र 23 वर्ष निवासी गिरधरपुर, थाना कासना,गौतमबुद्धनगर के रूप में हुयी है। बदमाशो के कब्जे से 2 अवैध तमंचे मय 2 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस,1 बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकिल व 1 चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। दोनो बदमाश थाना दनकौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 170/25 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित है,जिनके द्वारा दिनांक 25/26.06.2025 की रात्रि को यंगटांग कम्पनी के पास निर्माणाधीन बिजली घर से बिजली घर में रखे कीमती उपकरण चोरी कर लिये गये थे। घायल बदमाशो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

About Author